द फॉलोअप डेस्क
डालटनगंज रेलवे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर दूर सुदना रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत 30 वर्षीय अभिषेक कुमार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अभिषेक कुमार बिहार के गया जिले का निवासी था।
मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक की ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक थी। हादसे के दौरान वह रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर रहे थे। सुबह करीब 3:30 बजे, जब वह पटरियों पर चलकर जांच कर रहे थे, तभी गढ़वा की ओर से तेज गति से आ रही अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी।
परिजनों को दी गई सूचना
हादसे के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों ने अभिषेक के परिवार को सूचना दी। डालटनगंज रेलवे क्वार्टर में रहने वाले उनके परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है। वहीं डालटनगंज रेलवे स्टेशन के सुपरीटेंडेंट उमेश कुमार ने इसे ड्यूटी के दौरान असावधानी का मामला बताया। हालांकि, मृतक के सहकर्मियों का कहना है कि यदि ट्रैकमैन को GPS ट्रैकर जैसी सुरक्षा सुविधाएं दी गई होतीं, तो यह हादसा टाला जा सकता था।