logo

Budget Session 2022 : बांग्लादेशी घुसपैठिये मार रहे हैं झारखंड के लोगों का हक, नहीं लग रहा है लगाम: अनंत ओझा

ananojhar1.jpg

रांची: 

झारखंड बजट सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार गुजरा। बुधवार को सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला उठा। राजमहल विधानसभा से बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड के लोगों का हक मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि संताल परगना को इन घुसपैठियों ने अपना चारागाह बना लिया है।

 

साहिबगंज का रास्ते आते हैं घुसपैठिये
बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने सदन में कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये साहिबगंज के रास्ते घुसते हैं और दुमका से लेकर जामताड़ा तक आधार कार्ड बनवाकर यहां की योजनाओं का दोहन करते हैं। अनंत ओझा ने कहा कि उन पर कोई रोक नहीं लग पा रही है क्योंकि राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है। किसी दलित की थाने में पीटकर हत्या कर दी जाती है। 

इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है
राजमहल विधायक ने आरोप लगाया है कि हेमंत सरकार के राज में ना तो पुलिस सुरक्षित है ना वकील। पत्रकार हों या आम नागरिक, सभी असुरक्षित हैं। अनंत ओझा ने कहा कि 3 मार्च को मूल बजट आना है। इसके एक दिन पहले अनुपूरक बजट लाया जा रहा है जोकि उचित नहीं है।