logo

31 अगस्त को दिनभर मनाया जायेगा रक्षाबंधन 

RAKCHHA1.jpeg

द फोलोअप डेस्क 
रक्षाबंधन 31 अगस्त को दिन भर होगा। क्योंकि उदया पूर्णिमा 31 अगस्त को ही है। 30 अगस्त के दिन 12बजे से 31 अगस्त को सुबह 7.45 तक है। इस दिन सूर्योदय 5.30 पर है, इसलिए सूर्योदय से लेकर लगभग 130 मिनट तक पूर्णिमा है। और उदया तिथि को पकड़ने के लिए सूर्योदय से 48 मिनट से अधिक जो तिथि होगी वही तिथि उदया तिथि मानी जाती है। इस तरह सम्पूर्ण पूर्णिमा 31 अगस्त को ही मनाना शास्त्र सम्मत है। इस दिन चन्द्रमा भी अपनी उच्च रश्मि में होगा। यह व्यवहारिक भी है।  30 अगस्त को शाम 8.50 तक भद्रा भी है। पं रामदेव पाण्डेय के अनुसार 31 अगस्त को रक्षाबंधन पूरे दिन मनाई जायेगी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N