logo

कक्षा 8वीं की प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाला राज्य का पहला जिला बना रांची

78o97.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची ने एक अहम मील का पत्थर हासिल किया है। बताया जा रहा है कि रांची राज्य का पहला जिला बना, जहां कक्षा 8वीं की प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। जानकारी हो कि रांची में पहली बार JAC (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) द्वारा कक्षा 8वीं की प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में राज्यभर के कुल 22 हजार छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। यह परीक्षा 20 जनवरी से शुरू हुई है, जो 20, 21 और 22 जनवरी 2025 को 3 दिनों तक चलेगी। 

रांची DC ने की परीक्षा की शुरूआत
रांची जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आज यानी 20 जनवरी 2025 को कक्षा 8वीं के प्री बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र को ऑनलाइन संबंधित ग्रुप्स में भेजकर परीक्षा की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। साथ ही परीक्षा में सफल होने के लिए प्रेरित किया। 

मिली जानकारी के मुताबिक, रांची में JAC द्वारा आयोजित यह प्री बोर्ड परीक्षा, राज्य के अन्य जिलों से अलग है। OMR शीट पर आयोजित इस परीक्षा में छात्रों को वास्तविक बोर्ड परीक्षा देने का अनुभव मिलेगा। इस कदम से छात्रों को भविष्य में होने वाली 8वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि आप पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपनी पढ़ाई करें। ताकि आपका भविष्य उज्जवल बने और आप राज्य का नाम रोशन करें। बताया गया कि कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बीच किसी भी तरह की जन शिकायत के लिए रांची जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर "अबुआ साथी" 9430328080 पर संपर्क किया जा सकता है। 

Tags - Ranchi Pre-Board Examination First District JAC Ranchi DC Jharkhand News Latest News Breaking News