द फॉलोअप डेस्कः
रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति की अपराधियों ने ईचागढ़ में बड़ी ही बेरहमी से पत्थर से कूच कर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान आदित्यपुर के रियल स्टेट कारोबारी रघुनाथ राय उर्फ झमालू (40) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रघुनाथ राय आदित्यपुर आरआइटी निवासी थे। वे पिछले सात सालों से रियल स्टेट का काम कर रहे थे। उनकी हत्या ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागासेरेंग गांव से कुटाम की ओर जाने वाली सड़क के किनारे की गयी है।
घटना शनिवार देर रात की है। ग्रामीणों ने रविवार सुबह सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने मामले को हत्या करार देते हुए गहन जांच की बात कही है। इधर, मृतक की बोलेरो एनएच-33 के दारुदा नीमडीह के पास लावारिस हालत में बरामद की गयी है।