द फॉलोअप डेस्क
भारत की कोयला राजधानी धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में जल्द ही स्थायी चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से मंजूरी दे दी गयी है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के अंतर्गत प्राध्यापक, सह प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक के पद पर स्थायी रूप से चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा बहाली निकाली गई है। इसे लेकर रांची स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय में 5 और 6 दिसंबर को चिकित्सकों का साक्षात्कार होगा। इन विभागों में होगी बहाली
बता दें कि इस दौरान SNMMCH के एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, औषधि, शिशु रोग, सर्जरी, अस्थी, स्त्री व प्रसव, निश्चेतना, दंत, मनोरोग व फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग में चिकित्सकों की बहाली होगी। जानकारी हो कि स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से राज्य में SNMMCH सहित 5 मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े कुल 167 पदों को भरने के लिए चिकित्सकों की बहाली होगी। वहीं, नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद चिकित्सकों को जरूरत के अनुसार सभी मेडिकल कॉलेजों में पदस्थापित किया जायेगा।SNMMCH का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक होगा मजबूत
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि धनबाद में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के मौजूदा चिकित्सा ढांचे को उन्नत और मजबूत करने की योजना बनाई गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से धनबाद के सांसद ढुलू महतो के लिखित सवाल के जवाब में दी गई है। साथ ही कहा गया कि धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की स्थापना की जाएगी। बता दें कि यह सुविधा झारखंड में चिकित्सा के उन्नयन के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। सांसद ढुलू महतो ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का उन्नयन हमारा प्राथमिक एजेंडा है। इससे धनबाद और आसपास के जिलों में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से क्षेत्रवासियों को भी लाभ मिलेगा।