द फॉलोअप डेस्क
कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की आज मासिक समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ ही विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी इस बैठक में मौजूद रहीं। पहली बैठक में जो समस्या सामने आई थीं उसपर अपडेट लिया गया। इस बैठक में उन्होंने विभाग के योजनाओं पर अपडेट लिया और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि समीक्षा बैठक में इस बात पर पर चर्चा की गई कि कैसे आने वाले समय में राज्य को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 10 गांव के साथ बीज ग्राम बनाने का एमओयू किया गया है। ताकी आने वाले समय में राज्य में बीज को लेकर समस्या ना हो।
18 जनवरी को चान्हो में भव्य कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग इस तैयारी में है कि इस तरह के मेले हर प्रमंडल में आयोजित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारी के सुस्त काम करने के तरीके से विभाग की योजनाएं जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में विभाग ने राज्य के सभी VLW को चिट्ठी भेजा था कि ब्लॉक में दूसरे विभाग का काम ना करें और केवल कृषि विभाग की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करें। दरअसल VLW से सभी विभाग के काम लिए जा रहे हैं, ऐसे में कृषि विभाग का काम ना के बराबर हो पा रहा है।
VLW को एक्टिव करने के लिए सेमिनार का किया जाएगा आयोजन
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि VLW को एक्टिव करने के लिए राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जहां उन्हें विभाग के काम में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ताकि लोगों तक विभाग की योजनाएं पहुंचे। साथ ही अब VLW को काम और टारगेट निर्धारित किया जाएगा।