रांची :
डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 21 फरवरी को सुनवाई की थी। सुनवाई करते हुए सभी आरोपिओं को सजा भी सुनाई है। लालू यादव ने 2 दिन पहले अपनी स्वास्थ्य का हवाला देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसी बीच आरके राणा ने भी इमेल के जरिये हाईकोर्ट कि ओर रुख किया है। दायर की गई याचिका में खराब स्वास्थ्य, अधिक उम्र होने और आधी सजा काटने का हवाला दिया गया है। जमानत की गुहार लगाई है।
सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाया था सजा
बता दें कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को सजा के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया है। लालू यादव सहित बाकी सभी आरोपियों को भी सजा सुनाई गई है जिसमें रविंद्र कुमार राणा को भी 5 साल और 60 लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है। सीबीआई के इस फैसले को चुनौती देते हुए आरके राणा ने याचिका दायर की है।
रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं लालू यादव
गौरतलब है कि रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने डोरंडा कोषागार से 139.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित कुल 38 आरोपियों को दोषी करार दिया था। 15 फरवरी को सुनवाई हुई थी। 21 फरवरी को कोर्ट ने लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। लालू यादव को फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती करवाया गया है जहां चिकित्सकों की टीम निगरानी कर रही है।