logo

बगोदर में नेशनल हाइवे पर सड़क हादसों का कहर, महिला सहित 2 की मौत

accident37.jpg

गिरिडीह 

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। तेज रफ्तार और सड़क पार करने की जल्दबाजी के कारण कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। मंगलवार को बगोदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गई। दोनों ही घटनाएं सड़क पार करते समय हुईं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। पहली घटना हेसला में सुबह करीब 5 बजे हुई, जब 50 वर्षीय असगर खान को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार इतनी तेज थी कि असगर खान मौके पर ही दम तोड़ बैठे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार धनबाद की ओर जा रही थी और चालक हादसे के बाद फरार हो गया।


दोपहर की दूसरी दुर्घटना
दूसरी घटना घंघरी इलाके में दिन के करीब 11 बजे हुई। 80 वर्षीय सुबत देवी, जो पोखरिया गांव की रहने वाली थीं, अपनी बेटी के घर बेको जा रही थीं। सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने कुलगो टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया।
शोक और आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी, पोखरिया के मुखिया प्रदीप महतो और भाकपा माले नेता पवन महतो ने भी इन घटनाओं को दुखद बताया और प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की। स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि नेशनल हाइवे पर गति नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest