logo

चलती ट्रेन में RPF के जवानों ने गर्भवती महिला का कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ 

news2.jpg

द फॉलोअप डेस्क, साहिबगंज 
हावड़ा से साहिबगंज आ रही है एक गर्भवती महिला ने ट्रेन में एक बच्चे को जन्म दिया। दरअसल, जिले के लालबथानी की रहने वाली 23 वर्षीय नुजहत परवीन को ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुआ। गर्भवती के परिजनों ने इसकी सूचना ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के जवानों को दी। जवान फौरन महिला के पास पहुंचे और प्रसव में मदद की। आरपीएफ के जवानों ने इसके लिए साथी महिला यात्री से मदद मांगी। वृद्ध महिला के सहयोग से चलती ट्रेन में महिला का स:कुशल प्रसव कराया गया।

आरपीएफ के जवानों ने की मदद 
आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रेन में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रहा था। इसके बाद उन्होंने  जवानों और गर्भवती महिला के कोच में सफर कर रही दूसरी महिला यात्री की मदद ली। तीनपहाड़ सकरीगली रेलखंड के बीच महिला का प्रसव कराया गया। वृद्ध महिला की सहयोग से गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद साहिबगंज पहुंचते ही जच्चा-बच्चा को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जांच में जच्चा-बच्चा के स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।