logo

चंदनकियारी में ग्रामीणों को अनाज नहीं मिलने पर प्रखंड कार्यालय में बवाल 

kyae.jpg

चंदनकियारी: 
चंदनकियारी प्रखंड में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मिलनेवाली खाद्यान्न अब लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर अक्सर ही गांव से लेकर प्रखंड कार्यालय तक ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। हालांकि इन दिनों अनाज नहीं मिलने की शिकायत को लेकर पुरुष व महिलाएं प्रखंड कार्यालय में आकर हो हल्ला कर करते हैं। इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के बगल स्थित बीरखाम गांव की लाभुक महिलाएं पूतना देवी, शीतला देवी, अतिवाला देवी, कुमारी राय, झुनू देवी, रेखा देवी, गायत्री देवी, मिथिला देवी, सुमा देवी, आलता देवी, राकेश कोड़ा, रंजित राय, नंदकिशोर कोड़ा, बिरजू मोदी, सागर कोड़ा आदि ने अगस्त व सितंबर महीने की अनाज डीलर द्वारा नहीं दिए जाने की शिकायत पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव कर दिया। जहां अक्रोशित लाभुकों द्वारा घंटों बवाल काटने के बाद पहुंचे बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद लाभुक वापस लौटे। इस दौरान लाभुकों ने बताया कि डीलर से अनाज की मांग करने पर उनके द्वारा सारा अनाज चूहा द्वारा खा जाने को कारण बताते हुए वितरण से साफ इन्कार किया जा रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N