logo

सदर अस्पताल रांची ने घटाई SDP ब्लड की कीमत, 9500 के बदले अब 8100 रुपये लेगेंगे, इस रोग में होता है इस्तेमाल  

02200.jpg

रांची  

सदर अस्पताल,  रांची ने एसडीपी ब्लड यानी सिंगल डोनर प्लेटलेट की कीमत को घटा दिया है। पहले इसकी कीमत 9500 रुपये थी। अब घटी हुई दर के साथ इसे लेने वाले रोगियों को 8100 रुपये ही चुकाने होंगे। इस संबंध में लाइफ सेवर्स रांची से जुड़े अतुल गेरा ने बताया कि एसडीपी का इस्तेमाल मुख्य तौर पर तीन तरह के रोग में होता है। कैंसर में, डेंगू में और नवजात शिशुओं को होने वाले सेप्सिस नाम के रोग में।

अतुल गेरा ने आगे बताया कि वर्तमान समय में रांची में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। कीमत घटने अन्य मरीजों के साथ डेंगू के मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया के निजी अस्पताल और क्लिनिक में इसकी कीमत और अधिक ली जाती है। ऐसे में सदर अस्पताल रांची का ये कदम सराहनीय है। 

Tags - Sadar Hospital BLOODJharkhand News