logo

Ranchi : साहिबगंज डीएमओ से ED 5 दिनों से कर रही पूछताछ, अवैध खनन से जुड़ा है मामला

DMO.jpg

रांचीः 
झारखंड में इनदिनों ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। न्यूज वेबसाइट न्यूज विंग में छपी रिर्पोट के मुताबिक साहिबगंज डीएमओ से ईडी पिछले पांच दिनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह पूछताछ एक हज़ार करोड़ से अधिक अवैध खनन घोटाला मामले में की जा रही है। 


पहले भी हो चुकी है पूछताछ 
बता दें कि पहले भी कई बार साहिबगंज डीएमओ से पूछताछ हो की गई है। पूजा सिंघल मामले में पहली बार साहिबगंज डीएमओ को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ जारी है। अवैध खनन से जुड़े मामले में पंकज मिश्रा और बच्चू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Trending Now