logo

Ranchi : रिम्स के आउटसोर्स कर्मियों को 4 माह से नहीं मिला वेतन, निदेशक से लगाई गुहार

OUTSOURCE.jpg

रांचीः

रिम्स में थर्ड और फोर्थ ग्रेड के 300 कर्मचारियों को 4 माह से वेतन नहीं दिया गया है। बुधवार को वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित कर्मचारी रिम्स निदेशक से मिलने प्रशासनिक भवन पहुंचे है, लेकिन उनकी मुलाकात निदेशक से नहीं हो पायी। ये सभी आउटसोर्स कर्मचारी श्री राम इंटरप्राइजेज और बिजनेस कॉरपोरेट एजेंसी के मातहत काम कर रहे हैं। ऑफिस अटेंडेंट, वार्ड बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नेसियन, ओटी असिस्टेंट और नर्सिंग का काम करते हैं।  


खुद के पैसे के लिए भटक रहे हम 
एक वार्ड बॉय ने बताया कि इतने टाइम से वेतन नहीं मिलने के कारण घर की माली हालत खराब है। मकान मालिक को घर का किराया नहीं दे पाये हैं। किसी किसी से उधार लेकर घर चल रहा है। अब वे लोग भी अपना पैसा वापस मांग रहे हैं। बाकी कर्मचारियों की भी यही स्थिति है। सभी ने कहा कि कोरोना के समय अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने के बावजूद भी हमें अपने पैसे के लिए भटकना पड़ रहा है। 


सिर्फ एक माह का पैसा दिया जा रहा
श्री राम इंटरप्राइजेज के सुपरवाइजर आलोक ने कहा कि बिल रिम्स प्रबंधन के पास जमा कर दिया गया है, शाम तक सभी कर्मचारियों के खाते में नवंबर तक का पैसा चला जाएगा, लेकिन कर्मचारी फरवरी माह तक के पैसे मांग रहे हैं।