द फॉलोअप डेस्क
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गयी है। ये धमकी इस बार व्हाट्सएप मैसेज के जरिए मुंबई के वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आधिकारिक नंबर पर भेजी गयी है। धमकी देने वाले ने कहा कि सलमान खान को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा या फिर उनकी कार को बम से उड़ा दिया जाएगा। मामले की सूचना मिलने के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सलमान खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना भी हो चुकी है। वहीं धमकियों के बीच सलमान खान ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भगवान, अल्लाह सब बराबर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही जिएंगे। आगे उन्होंने कहा कि अब उनका जीवन सिर्फ घर और शूटिंग सेट के बीच सीमित हो गया है। कहा कि जब प्रेस साथ होती है, तब डर नहीं लगता, लेकिन जब नहीं होती, तब बहुत कुछ प्रभावित होता है। फिलहाल उनकी सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गयी है और पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है।