logo

टेंडर हार्ट स्कूल में विज्ञान वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, 40 विद्यालयों ने लिया हिस्सा

uuuio.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में स्थित टेंडर हार्ट स्कूल में मंगलवार को अंतर-विद्यालयी विज्ञान वाद-विवाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला के 40 विद्यालयों के करीब 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय "ट्रांसह्यूमनिज़्म" था। सभी प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपने विचारों और दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया।
बता दें कि प्रतिभागियों ने तार्किक तर्कों और नवीन विचारों से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता के अंत में DPS रांची के दर्शित पंडित ने प्रथम स्थान और इशिका साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जी एंड एच हाई स्कूल की इशिता चौहान को प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ये रहे निर्णायक मंडल में उपस्थित
इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में NIAMT के प्रोफेसर डॉ अनूप कुमार सूद, टाइम्स ऑफ इंडिया की पूर्व ब्यूरो चीफ सोनाली दास और BIT मेसरा की Phd स्कॉलर सौम्या सुवर्णा उपस्थित रहे। बता दें कि मुख्य अतिथि और टेंडर हार्ट स्कूल के चेयरमैन सुधीर तिवारी ने विजेताओं को नकद राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विजेताओं को क्रमशः ₹5000, ₹3000, और ₹2000 की नकद राशि दी गई। 

मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं में तार्किक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों को अपने विचारों को न केवल व्यक्त करने का मंच देती हैं। बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाती हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक Amity विश्वविद्यालय झारखंड था। कार्यक्रम में टेंडर हार्ट के वाईस चेयरमैन वेदान्त तिवारी, प्राचार्या उषा किरण झा, निदेशक जे मोहन्ती और हेडमिस्ट्रेस शिवांगी शुक्ला सहित सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे।

Tags - Ranchi News Tender Heart School Inter-school Debate Competition Science Debate 40 Schools participated