logo

घर के बाहर खेल रहे बच्चों को स्कॉर्पियों ने कुचला, 4 की मौत

SCOR.jpg

पलामूः 
पलामू के नौडीहा बाजार में दर्दनाक घटना घटी है। यहां के बिशनपुर पंचायत के भंगीया मोड़ पास एक स्कॉर्पियो ने चार बच्चों को कुचल दिया है। चारों बच्चों की मौत हो गई है। मृतक बच्चों की उम्र 14 से 16 साल है। वहीं 2 गंभीर रूप से जख्मी हैं। उसमें भी एक की हालद काफी नाजुक है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो उतरपुर से डुमरिया की तरफ जा रही थी, तभी अनियंत्रित हो गई और बच्चों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे इसी दौरान यह घटना घटी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले चारों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे उसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे अनियंत्रित स्कॉर्पियों ने बच्चों को कुचल दिया।

 

गांव में मातम  

हालांकि चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।ड्राइवर सलीम खान गया (बिहार) के डुमरिया का रहने वाला है। उसका भी मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, क्योंकि घटना के बाद स्थानीयों ने लात घूसों से जमकर पीटा है। जानकारी के अनुसार स्कोर्पियो छतरपुर से डुमरिया की ओर जा रही थी। घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई। बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चार बच्चों ने दम तोड़ दिया था। मृतक बच्चों में विवेक कुमार, आशीष कुमार, फिरोज और नीतीश शामिल है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है। एक साथ इलाके में दर्दनाक मौत से लोग सकते में हैं। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।