logo

पलामू में एसडीपीओ को थाना में घुसने से रोका गया, थानेदार सस्पेंड 

SUSPENDPOLICE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू जिले के रेहला थाना में एक अजीब स्थिति देखने को मिली, जब बिश्रामपुर के एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी को ही थाने में घुसने से रोक दिया गया। थाने के गेट पर ताला लगा था, जिससे एसडीपीओ को बाहर ही रुकना पड़ा। इस घटना के बाद एसपी रीष्मा रमेशन ने कड़ा कदम उठाते हुए थानेदार को तत्काल निलंबित कर दिया है।

दरअसल, बुधवार रात एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी गश्ती पर थे। इस दौरान उन्होंने एक अवैध बालू से भरा ट्रैक्टर पकड़ा और उसे लेकर रेहला थाना पहुंचे। लेकिन वहां पहुंचने पर देखा कि थाने का मुख्य गेट बंद है और ताला लगा हुआ है। एसडीपीओ ने तुरंत थाना प्रभारी को कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से पूछताछ की, तो पता चला कि यह ताला खुद थानेदार के आदेश पर लगाया गया था।

घटना की पूरी जानकारी एसडीपीओ ने पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन को रिपोर्ट के रूप में दी। रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने कार्रवाई करते हुए रेहला थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मेदिनीनगर टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर गुलशन बिरुआ को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि रेहला थाना गढ़वा जिले की सीमा से लगा हुआ है और यह इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर का हिस्सा है। ऐसे में यहां की कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इसलिए सख्त कदम उठाया गया है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Palamu News Palamu Latest News Thanedaar Suspended