logo

सरायकेला-खरसावां और गुमला डीसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, PM अवॉर्ड के लिए सीएम ने दी बधाई

dcdc.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को उनके आवासीय कार्यालय में सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को "प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन" से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समग्र विकास में ऐसे अधिकारियों की भूमिका अहम होती है, जो जनहित से जुड़ी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। सरायकेला-खरसावां और गुमला को मिला यह सम्मान पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने भरोसा जताया कि झारखंड आने वाले दिनों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।


उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित सिविल सेवा दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया। सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रभावशाली और नवाचारपूर्ण क्रियान्वयन के लिए देशभर में सर्वोच्च स्थान मिला। वहीं, गुमला जिले में नवाचार पहलों और लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए कर्ण सत्यार्थी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।