logo

T-20 World Cup 2024 : भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडराया आतंकी हमले का साया, ISIS से मिली धमकी

india_vs_pakistan.jpg

द फॉलोअप डेस्क
T-20 वर्ल्ड कप में 9 जून को इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में आइसनहोवर पार्क में बने नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसा बताया जा रहा है कि मुकाबले के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी गई है। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।  स्टेडियम के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती की गई है।


आतंकी संगठन ISIS ने दी धमकी
खबरों की मानें तो आतंकी संगठन ISIS खोरासन ने वीडियो जारी करके अपने हमलावरों से 'लोन वुल्फ' अटैक करने को कहा है। लोन वुल्फ अटैक को सिर्फ एक हमलावर अंजाम देता है। जिसके बाद स्टेडियम के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की तैनाती की गई है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से बात हुई है और वे मिलकर काम कर रहे हैं। होचुल ने पोस्ट में लिखा, ''क्रिकेट विश्व कप की तैयारी में मेरी टीम फेडरल और कानूनी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। हम मैच में उपस्थित लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे।'' 


भारतीय टीम
 रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मो. सिराज 

Tags - T-20 World CupT-20 World Cup 2024India vs pakistan