डेस्क:
जूनियर महिला हॉकी टीम आयरलैंड में उपविजेता रही। इसमें झारखंड की 3 बेटियां ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका सोरेंग और महिमा टेटे भी परचम लहरा कर लौटीं। मांडर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने तीनों खिलाड़ियों से मुलाकात की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विधायक शिल्पी नेहा तिर्की हॉकी एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुई थीं।
खिलाड़ियों ने साझा किया अनुभव
तीनों खिलाड़ियों ने नव-निर्वाचित विधायक के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनका चयन भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम में आयरलैंड में आयोजित हुई यूनिफर अंडर-23 फाइव नेशन हॉकी प्रतियोगिता के लिए किया गया था। भारतीय टीम उपविजेता रही। झारखंड की बेटी ब्यूटी डुंगडुंग को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया है।
संघर्षों से भरी थी इनकी शुरुआत
शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि इन खिलाड़ियों की शुरुआत संघर्षों से भरा था। इन्होंने हार नहीं मानी। शुरुआती दिनों में बांस की हॉकी से प्रैक्टिस की और अब विदेश में अपना लोहा मनवाया।
अब वो दिन दूर नही ये सभी खिलाड़ियों को ओलंपिक में हम सभी खेलते हुए देखेंगे। मेरी शुभकामनाएं इनके साथ है।