गुमला
गुमला जिले के सिसई प्रखंड अंतर्गत मुर्गू गांव में 12 मई से 17 मई तक आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा को रद्द कर दिया गया है। यह कार्यक्रम कथावाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा प्रस्तावित था। आयोजकों को एसडीओ गुमला राजीव नीरज की ओर से एक पत्र जारी कर बताया गया कि भारत सरकार द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सीमा पर सैन्य कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिक भीड़ जमा होने वाले आयोजनों की अनुमति नहीं दी जा सकती। सिसई के प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी के संयुक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर, एसडीओ ने विशेष परिस्थिति का हवाला देते हुए कार्यक्रम की अनुमति को रद्द कर दिया है।