logo

सिमडेगा में 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से घर में लगी आग

WhatsApp_Image_2023-06-14_at_8_50_23_PM.jpeg

द फॉलोअप डेस्क

सिमडेगा में बुधवार की सुबह करीब तीन बजे खराब मौसम की वजह से ठेठईटांगर प्रखंड के गुटबहार गन्दूटोली निवासी संजय जोजो के घर पर 11 हजार वोल्ट बिजली का तार गिर गया। तार के गिरने से घर में आग लग गयी। इस दौरान आग बुझाने की प्रयास में संजय जोजो जख्मी हो गए। पीड़ित परिवार ने बताया की यह बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है की 11 हजार वोल्ट तार को यहां से ले जा गया है। अक्सर मौसम बिगड़ने से आंधी-तूफ़ान में बिजली के तार गिरने की संभावना बनी रहती है।

ग्रामीणों द्वारा कई बार की गयी शिकायत, नहीं हुआ कोई असर

ग्रामीणों में जुवेल जोजो, विलेश जोजो, अनिता जोजो, व नूतन जोजो ने बताया कि इस तार के गुजरने से बार-बार जान माल का खतरा भी मंडराता रहता है। कई बार तार को दूसरी तरफ हस्तांतरण को लेकर बिजली विभाग से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अबतक इसे गंभीरता से नहीं लिया गया, जो चिंताजनक है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :

https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N