logo

Simdega : तमिलनाडु में लापता हो गए थे 8 लड़के, सिमडेगा पुलिस ने ढूंढ़ निकाला

sams.jpg

सिमडेगाः
10 मार्च, 2022 को कोलेबिरा थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम-टूटीकेल से करीब 15-20 महिलायें और पुरूष, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक समस्या लेकर पहुंचे। उनका कहना था कि 4 मार्च, 2022 को उनके गांव से कुल 16 व्यस्क लड़के काम करने तमिलनाडू गये। 6 मार्च को सलेम स्टेशन पहुंचे, उनमें से कुल 08 से सम्पर्क हुआ बाकी अन्य 08 लड़के लापता हो गये हैं। जो लोग गये थे उनमें  दिलीप डांग, असीम डांग,  मुकुट डांग, विनोद बसंत डांग, हर्षित डांग, नामजन जोजो, अनुप समद,  संजय केरकेट्टा, अमित डांग, सचिन जोजो, अविनाश बागे, विजय डांग,  दिपक डांग, दिपक डांग-2, मिल्टन भेंगरा एवं अतुल टोपनो शामिल हैं। 

 

जो लोग लापता हो गये थे
जो लापता बताये जा रहे हैं, उनमें अमित डांग, सचिन जोजो, अविनाश बागे, विजय डांग,  दिपक डांग, दिपक डांग-2, मिल्टन भेंगरा एवं अतुल टोपनो शामिल है। इन सभी के परिवार चिंता में हैं। सभी का मोबाईल नंबर भी स्विच ऑफ है। मामले की गंभीरता एसपी शम्स तबेरज़ ने सभी महिलाओं/पुरूषों को आश्वस्त किया कि लड़कों को ढूंढ़ निकालने सहित उनकी सुरक्षित बरामदगी एवं वापसी में सिमडेगा पुलिस की है। वे चिंतित न हों, अब उनकी समस्या, सिमडेगा पुलिस की समस्या है। 

 

वापस लौट रहे हैं सभी लड़के
लापता लड़कों के मोबाईल नम्बरों को प्राप्त कर पुलिसिया तकनीक से पता किया गया तो पता चला कि लापता लड़के, सलेम जिला के एडैनंयन्गकाड़ू निवासी परूमल चिन्नासामी तथा बीजापूर जिला के आजादनगर-निवासी महबूबसाब पडनूर से संपर्क में थे। इसके बाद सिमडेगा एसपी ने तमिलनाडू राज्य के नामक्कल जिला के एसपी सरोज कुमार ठाकुर एवं सलेम जिला के एसपी एम0 अभिनव से संपर्क किया।  तमिलनाडू राज्य पुलिस सक्रिय हुई और अब वो 8 लड़के ट्रेन संख्या-13352 (घनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस) ट्रेन से झारखण्ड के लिए वापस लौट रहे हैं।