logo

Ranchi : रिम्स हॉस्टल में निकला सांप, छात्रों ने आंदोलन की दी चेतावनी 

saapa1.jpg

रांची: 
किसी ना किसी वजह से रिम्स चर्चा में जरूर रहता है। कभी अस्पताल में रही कमियों के कारण तो कभी अपनी उपलब्धियों के कारण। लेकिन आज रिम्स से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। रिम्स हॉस्टल परिसर में शनिवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब अचानक ही छात्राओं की नजर सांप पर पड़ी।

 

हॉस्टल के छात्र काफी परेशान और दहशत में हैं। छात्रों ने निदेशक से इसकी शिकायत की है। निदेशक कहाहै कि जल्द ही वह इस समस्या का निदान करेंगे। फिलहाल सांप को पकड़कर वहां से निकाल दिया गया है।


आंदोलन की चेतावनी 
छात्रों ने कहा कि अच्छे ढ़ंग से हॉस्टल का आवंटन नहीं किया गया है। हॉस्टल नंबर 7 में सिर्फ 10 कमरे ही छात्रो को अलॉट हुए हैं जबकि वहां 48 कमरे बंद हैं। हॉस्टर की साफ-सफाई भी बेहतर नहीं है। इसलिे सांप निकलते रहते हैं।  छात्रों ने कहा है कि जल्द ही यह सब ठीक नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।