logo

अजब-ग़ज़ब : अलग होकर पटरी पर खडी रह गई बोगियां, अकेला ही आगे बढ़ता रहा इंजन

indian_rail.jpg

पलामू: 
जपला हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच आज एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया है। बताया जा रहा है कि मुगलसराय रेल मंडल के बीड़ी सेक्सन के पास मालगाड़ी के इंजन से कुछ डब्बे अलग हो गये थे। उन डब्बों को छोड़कर ही इंजन आगे बढ़ता जा रहा था।  बाद में मालगाड़ी को रोककर डब्बों को जोड़ा गया। 


 

कर्मचारियों की नजर पड़ी 
जानकारी के मुताबिक हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में मालगाड़ी संख्या 31393 के पीछे का कुछ डब्बा हैदरनगर रेलवे स्टेशन के पहले बहेरा गांव के पास ही अलग हो गया था। जबकि इंजन से जुड़ा कुछ डब्बा उसके साथ ही आगे बढ़ता जा रहा था। कटे हुए डिब्बों पर रेल कर्मचारियों की जब नजर पड़ी को ड्राइवर को सूचना देकर मालगाड़ी को हैदरनगर के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 50 बी के पास रुकवाया गया।


सुबह हुआ ये हादसा 
हैदरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो सलाहुद्दीन खान ने बताया कि सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर ये हादसा हुआ। बाद में सभी डिब्बों को जोड़कर साढ़ें 9 बजे सुबह मालगाड़ी को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।