द फॉलोअप डेस्क, रांची
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 27 मार्च तक चलेगा। इस सत्र के सुचारू संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने मंगलवार 18 फरवरी को राज्य के आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता, गृह सचिव वंदना दादेल समेत विभिन्न विभागों के सचिव एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में सत्र के दौरान उठने वाले सवालों के समुचित उत्तर देने, विधि व्यवस्था बनाए रखने और अन्य संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सदन में उठने वाले सभी सवालों के त्वरित और सही उत्तर दिए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि विभागों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जवाबों में कोई कोताही न हो, क्योंकि पहले भी ऐसी शिकायतें आई हैं।
इसके अलावा स्पीकर ने विधि व्यवस्था को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए। क्योंकि बजट सत्र के दौरान बजट प्रस्ताव पेश और पारित किया जाएगा। लंबा सत्र होने के कारण विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव भी हो सकता है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
बता दें कि सत्र की शुरुआत 24 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सदन को संबोधित करेंगे। इसके बाद 25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 3 मार्च को राज्य सरकार की ओर से आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। इस बजट सत्र में कुल 20 कार्य दिवसों में विभिन्न राजकीय विधेयकों के साथ-साथ राज्य का बजट भी पेश किया जाएगा।