logo

बिहार में तेज रफ्तार ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा, 4 की मौत; गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम 

4_TR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के वैशाली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ  है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने 4 लोगों की जान ले ली, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया।  हादसा मुजफ्फरपुर और वैशाली की सीमा पर स्थित फकुली थाना क्षेत्र में हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवारों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुणाल कुमार और धीरज कुमार उर्फ नीरज के रूप में हुई है।  

फिर हादसे के बाद ट्रक वैशाली के बेलसर थाना क्षेत्र के मौना चौक पहुंचा, जहां उसने एक महिला सहित 4 लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कृष्णा देवी और नागेंद्र महतो की मौत हो गई, जबकि संतोष कुमार और शंभू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।  टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक एक सामुदायिक भवन में जा घुसा, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।  घायलों को पहले गोरौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया।  

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने लालगंज-फकुली और गोरौल-सरैंया सड़क मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल, बेलसर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, गोरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार और लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाया। सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Vaishali News Road Accident 4 killed