द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग-बड़कागांव रोड पर सोमवार दोपहर करीब 3 बजे डीपीएस स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां स्कूल से लौट रहे मां-बेटे को हाईवा ने कुचल दिया। इस हादसे में कोडरमा एसपी के बॉडीगार्ड नंदकिशोर साहू की पत्नी लीलावती देवी और उनके इकलौते बेटे अमर कुमार की मौत हो गई। अमर डीपीएस स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था।
कैसे हुआ हादसा
स्कूल की छुट्टी के बाद लीलावती अपने बेटे को स्कूटी से लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान एक हाईवा ने दोनों को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि बच्चे की पहचान करना मुश्किल हो गया। उसकी किताबें, कॉपियां और शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद नंदकिशोर साहू मौके पर पहुंचा। उनका पैतृक घर रामगढ़ जिले के भुरकुंडा में है और ससुराल बड़कागांव के नापो में। हाल ही में उन्होंने सिरसी के छवि नगर में घर बनाया था।
लोगों का गुस्सा और सड़क जाम
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने हजारीबाग-बड़कागांव रोड को शंकरपुर के पास जाम कर दिया। उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ की और हाईवा चालक के साथ मारपीट की। लोगों का कहना था कि इस सड़क पर कई स्कूल और कॉलेज होने के बावजूद नो एंट्री हटाई गई, जो हादसे का बड़ा कारण है। करीब 3 घंटे तक सड़क जाम रहा। पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोगों ने सहयोग नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया और शव को एंबुलेंस से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा।
घटना की जानकारी मिलने पर विधायक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसे बेहद दुखद बताया और कहा कि उन्होंने एसपी से बात की है। सड़क पर फिर से नो एंट्री लागू की जाएगी। मुआवजे को लेकर विधायक ने कहा कि जो तय नियम है, उसके अनुसार पीड़ित परिवार को सहायता दी जाएगी। सदर एसडीओ अशोक कुमार ने कहा कि आगे की कार्रवाई प्रक्रिया के तहत होगी।