द फॉलोअप डेस्कः
संत जेवियर्स स्कूल के टीचर संतोष कुमार (प्लस टू को-ऑर्डिनेटर, कंप्यूटर साइंस विभाग के एचओडी) ने अपना 48 घंटे तक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पढ़ाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया। रविवार सुबह स्कूल के लैब में कक्षा का संचालन शुरू हुआ, जो मंगलवार 9.23 बजे पूरे 48 घंटे 20 मिनट के बाद संपन्न हुआ। इससे पहले का वर्ल्ड रिकॉर्ड 24 घंटे कक्षा संचालन का था। क्लास 48 घंटे 20 मिनट में खत्म होने के बाद फादर अजीत कुमार खेस (सेंट जेवियर्स स्कूल के अध्यक्ष) ने उन्हें जूस पिलाया। उप प्राचार्य फादर रवि भूषण खेस ने आधिकारिक तौर पर रिकॉर्ड के सबसे लंबे प्रोग्रामिंग पाठ के अंत की घोषणा की। इसके बाद छात्रों द्वारा बनायी गुझी मानव श्रृंखला के साथ संतोष कुमार को उनकी मां, उनकी पत्नी और प्रांतीय लोगों के साथ मंच तक ले जाया गया. बधाई समारोह शुरू करने से पहले धन्यवाद प्रार्थना हुई।
सम्मान समारोह रखा गया
रिकॉर्ड पूरा होने के बाद स्कूल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुमार स्कूल के अध्यक्ष फादर अजीत खेस, फादर सुपीरियर फादर फ्लोरेंस ने संतोष कुमार को सम्मानित किया। इस दौरान संतोष कुमार के गुरु नागेश्वर पसायत, मां राजमुनि और पत्नी प्रीति रानी को भी सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी से मिली प्रेरणा
संतोष कुमार ने कहा कि इस कीर्तिमान को स्थापित करने की प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली। उन्होंने कहा कि जब यूएनओ में प्रधानमंत्री ने योग करने का रिकॉर्ड बनाया था, तब से ही अपने राज्य के लिए मुझे भी कुछ करने की चेतना जगी। कहा कि जुलाई में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन दिया था, जो नवंबर में स्वीकृत हुआ। अब उनके द्वारा तय प्रतिनिधियों और स्कूल की ओर से रिकॉर्ड डिटेल भेजे जाएंगे। इसके बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा। संतोष कुमार मूल रूप से यूपी के रहनेवाले हैं। झारखंड में पिछले 18 वर्ष से हैं। उन्होंने कहा कि कुछ भी असंभव नहीं है। अभ्यास ही कुंजी है। हार न मानें और विश्वास रखें कि आप हासिल कर लेंगे, तो सफलता तय है।