logo

संत जेवियर्स के प्राचार्य एन लकड़ा थाईलैंड रवाना, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित 

SXAVIER.jpg

द फॉलोअप डेस्क
संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य एन लकड़ा थाईलैंड जाने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रवाना हो गये हैं। वहां वह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बता दें, थाईलैंड में इंटरनेशनल बेनेवोलेंट रिसर्च फाउंडेशन (IBRF) और कोलकाता भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ (CIU) नई दिल्ली के सहयोग से 23 से 26 अक्टूबर, 2024 तक फिशरमेन हार्बर अर्बन रिजॉर्ट, फुकेत, थाईलैंड में बहुविषयक अध्ययन और शिक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान सम्मेलन (IRCMCE) 2024 का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में होने वाले अध्ययन संबंधित परिचर्चा में भाग लेने के लिए रांची के संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर एन लकड़ा और Botany के HOD डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव शामिल होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले हुए आमंत्रित
इसे लेकर डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि इस आयोजन में कला, संस्कृति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, सफाई, पारिस्थितिकी, पर्यावरण, सतत विकास के क्षेत्रों में अनुप्रयुक्त अनुसंधान के अलावा शैक्षिक योजना और प्रशासन से संबंधित क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है। 
 

Tags - St. Xavier College Thailand International conference Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News