logo

IIT- ISM धनबाद में शुरू हुई राज्य की सबसे बड़ी इनोवेशन प्रतियोगिता, 10 स्कूलों की 150 टीमें पहुंची 

880099.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
राज्य की सबसे बड़ी इनोवेशन प्रतियोगिता ‘झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2023’ की शुरुआत IIT- ISM में आज, सोमवार से हो गयी है। इसमें सूबे के विभिन्न जिलों के 10 स्कूलों के 40 से अधिक युवा इनोवेटर्स शामिल हो रहे हैं। प्रतिभागियों ने स्टार्टअप प्रोजेक्ट के तहत कोयला प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र, टेक्समिन और अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर में विभिन्न आधुनिक प्रयोगशाला का भ्रमण किया। इस दौरान कैंपस में एसआईसी 2023 के उद्घाटन भी किया गया।  मौके पर IIT- ISM के निदेशक प्रोफेसर जेके पटनायक ने प्रतिभागियों को नये विचारों पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि शीर्ष के 10 स्कूलों में सेलेक्शन के लिए चार अलग-अलग चरणों से गुजरना है। कहा कि पूरे राज्य की 150 से अधिक टीमों में से आपकी टीम सबसे ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकती है। आपको अपने विचारों को धरातल पर लाने के लिए आवश्यक गाइडलाइन यहां मिलेगी। उप निदेशक सरोज कुमार ने कहा कि हम छिपे हुए टैलेंट को सामने लाने का और फिर उनको मंच देने का काम करते हैं। वैज्ञानिक विचारों को वास्तविक बनाने के लिए पिछले तीन साल से हर साल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न प्रयोगशाला में छात्रों द्वारा किये जा रहे इनिसिएटिव के बारे में बताया। जिसमें आईओटी लैब, रोबोटिक्स और एनीमेशन सेंटर वगैऱह शामिल हैं। 

प्रतियोगिता में ये स्कूल हुए हैं शामिल 

प्रतियोगिता में 10 स्कूल शामिल हुए हैं। इनमें डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल, एनटीएस बरकाकाना, डीएवी पीएस सीसीएत गिरिडीह, डीएवी पब्लिक स्कूल कोपलानगर, सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल नामुपारा जामताड़ा, एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस पूर्वी सिंहभूम, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो, महेंद्र मुनी सरस्वती विद्या मंदिर मधुपुर देवघर शामिल हैं। गौरतलब है कि आज से शुरू होने वाले ग्रेड फिनाले में भाग लेने के लिए हिल टॉप स्कूल पूर्वी सिंहभूम और लोयोला स्कूल पूर्वी सिंहभूम का चयन किया गया है।