logo

पर्यावरण मेला-2023 : राज्यस्तरीय चित्रांकन-निबंध प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभागियाें ने बताया क्लाइमेट चेंज को भविष्य का खतरा

1255.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची के मोरहाबादी मैदान में चले रहे पर्यावरण मेला-2023 के दूसरे दिन राज्यस्तरीय चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। चित्रांकन का विषय ‘द ब्लू प्लेनेट (नीला ग्रह)’ एवं निबंध का विषय ‘क्लाईमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन)’ था। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण मेला के संरक्षक सरयू राय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पर्यावरण के बारे में, प्रकृति के बारे में, आस-पास के परिवेश के बारे में जानने-समझने का अवसर मिलता है। बच्चों की चित्रकारी एवं निबंध की मौलिकता, गंभीरता एवं गहराई को देखकर हमें काफी खुशी हुई है। आज के बच्चे हमारे बचपन की तुलना में पर्यावरण के प्रति काफी गंभीर है एवं प्रदूषण के कुप्रभाव, जंगलों के कटाव के कारण होने वाली पर्यावरणीय असंतुलन के प्रति अधिक चिंतित है। मैं इस मेले के आयोजकों को सुझाव दूंगा कि जो उत्कृष्ट कोटि के निबंध एवं चित्र बच्चों ने इस मेला प्रांगण में बनाये है, उन्हें अपने आगामी स्मारिका में जगह दें। ताकि, इन बच्चों के साथ आज के युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिले। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद झारखंड के कलाकारों ने पुरूलिया छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया।

विद्यालय स्तर पर ये रहे विजेता
निबंध प्रतियोगिता
प्रथम : वर्षा कुमारी, +2 उच्च विद्यालय, कटकमसांडी, हजारीबाग

द्वितीय : मनीषा कुमारी, एसएस गर्ल्स हाई स्कूल, चतरा
तृतीय : शिवानी कुमारी, +2 आदर्श कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय, साहिबगंज

चित्रांकन प्रतियोगिता
प्रथम : रिया कुमारी, के.जी.बी.वी. गोड्डा
द्वितीय : प्रीत राज, +2 जिला स्कूल, हजारीबाग
तृतीय : निलेश कुमार, आनंदा उच्च विद्यालय, हजारीबाग

 

विवि स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में इन्हें मिला पुरस्कार
निबंध प्रतियोगिता
प्रथम : विक्की सिंह, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची

द्वितीय : फरहीन फिजा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची
तृतीय : सुयश सौम्य, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, रांची

चितांत्रन प्रतियोगिता
प्रथम : रितेशना राज, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची

द्वितीय : रकशन्दा नूर, विमेंस कॉलेज, रांची
तीय : रिया मंडल, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, रांची

सांसद गीता कोड़ा ने किया मेले का भ्रमण
मेले के अंतिम पहर में पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा मेला पहुंची। उन्होंने मेले का भ्रमण किया। वहीं, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल सपरिवार मेले का परिभ्रमण, दामोदर एवं सरना मंडप का अवलोकन किया। सभी ने मेला परिसर में लगे स्टॉलों से खरीदारी किए और मेले में लगे सामग्रियों और उत्पादों को पर्यावरण हितैषी बताया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT