logo

चाईबासा DEO के खिलाफ माध्यमिक शिक्षक संघ का राज्यव्यापी प्रदर्शन, शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार का है आऱोप

teacher12.jpg

द फॉलोअप डेस्क
चाईबासा के डीईओ द्वारा वहां के शिक्षकों के साथ किए गए दुर्व्यवहार और निलंबन के विरुद्ध झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने आज राज्यव्यापी प्रदर्शन किया। राज्य के प्रत्येक जिले में शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिला उपायुक्तों को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध करनेवाले शिक्षकों के साथ इस तरह का व्यवहार, मारपीट और निलंबन को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाईबासा के डीईओ के इस कृत्य के विरुद्ध संघ अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेगा। शिक्षक संघ पीएम हाईस्कूल रोलाडीह के शिक्षक अजय कुमार महतो के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर उत्तेजित और आक्रोशित हैं। उन्हें डीईओ ने 30 मार्च को निलंबित भी कर दिया है।

Tags - Secondary Teachers UniondemonstrationjharkhandJharkhand News News Jharkhand