logo

जमशेदपुर में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, 2-3 कुत्ते भी छोड़े गये

PATH.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की टीम पर स्थानीय निवासियों ने पथराव किया जब वे अतिक्रमण हटाने के लिए सर्किट हाउस इलाके में पहुंचे थे। इस घटना में होमगार्ड के चार जवान घायल हो गए, जिन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


घटना शुक्रवार को शाम 4.30 बजे हुई जब टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी और चार होमगार्ड जवान न्यू सोनारी सर्किट हाउस एरिया में अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे। जब वे सर्किट हाउस मेन रोड पर पहुंचे, तो बस्ती के लोगों ने पथराव कर दिया और लाठी-डंडा से हमला किया। इसके अलावा, 2-3 लेब्राडोर कुत्तों को भी छोड़ दिया गया, जिससे घायल जवानों को और चोटें आईं।


सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी और दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। हालांकि, इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।