logo

मोदी ने नहीं, बल्कि विपक्षी एकता की ताकत ने कम किये सिलेंडर के दाम: इरफान अंसारी

IRFAN.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने आज देश की मोदी सरकार से कई तीखे सवाल पूछते हुए कहा कि  आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के डर से भाजपा सरकार ने रसोई गैस की कीमत  200 रुपये   घटाए हैं। लेकिन पिछले साढ़े 9 सालों में जो हमारी माताओं–बहनों से मोदी सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि कर हजारों करोड़ रुपए लूटे हैं उसका हिसाब कहां हैं। 

I.N.D.I.A महागठबंधन की दो बैठकों से घबरा गया केंद्र

कहा कि I.N.D.I.A महागठबंधन की मात्र दो बैठकों से ही घबरा गई है मोदी सरकार। विपक्षी एकता की ताकत ने सिलेंडर के दाम कम किये। जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बंटने। जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है। आज भी रसोई गैस की कीमत मई 2020 की तुलना में दुगुनी है। पेट्रोल–डीजल की कीमत भी अपने चरम पर है। भाजपा द्वारा उपहार में दी गयी महंगाई से माताएं–बहनें, युवा, बुजुर्ग, समाज का हर वर्ग बेहाल है। साढ़े 9 सालों तक 400 रुपये का एलपीजी सिलेंडर, 1200 रुपये में बेचकर, आम आदमी की जिंदगी तबाह करते रहे, तब कोई स्नेह भेंट की याद क्यों नहीं आयी। मोदी सरकार ये जान ले कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद चुनावी लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा। आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N