logo

कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन की संथाल में ज़ोरदार एंट्री, पाकुड़ में मूसलाधार बारिश के बावजूद उमड़ा जनसैलाब  

CHAMPAI_SANTHAL_(1).jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पाकुड़ः
संथाल परगना के पाकुड़ जिला अंतर्गत हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा फुटबॉल मैदान में मांझी परगना महासम्मेलन का आयोजन किया।जेएमएम से बगावत कर बीजेपी का दामन थाम चुके पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जिन्हें कोल्हान टाइगर कहा जाता है उन्होंने संथाल में ज़ोरदार एंट्री मारी है।इस महासम्मेलन में भारी बारिश के बावजूद जनसैलाब उमड़ पड़ा जिसको लेकर चर्चा तेज़ है।
मांझी परगना लहंती वैसी के बैनर तले आयोजित महासम्मेलन में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम और सीता सोरेन ने शिरकत की।इस महासम्मेलन में संथाल परगना के कई जिलों के ग्राम प्रधान, नाइकी, गुडित, जोगमांझी सहित आदिवासियों की पारंपरिक व्यवस्था को संचालित करने वाले प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। 

मूसलाधार बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सहित पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम, सीता सोरेन के अलावा आदिवासी समाज के छात्र नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रधानों ने संबोधित किया।इस दौरान सभी ने संथाल परगना की घटती आबादी, लुटती जमीन को बचाने के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। इस सम्मेलन में पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आदिवासी समाज को एकजुट करते हुए आदिवासियों के साथ अन्याय करने वालों के खिलाफ उलगुलान का आह्वान किया गया।
हेमंत सरकार पर बरसे चंपाई
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि घुसपैठिए संथाल परगना की जमीन पर कब्जा जमाने सहित आदिवासी बहु बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ कर रहे है क्योंकि हमारी पारंपरिक व्यवस्था को कमजोर कर दिया गया है।संथाल परगना में बंगलादेशी घुसपैठ साजिश के तहत किया जा रहा जिसके चलते यहां की डेमोग्राफी बदल रही है।चंपाई ने कहा कि जिस तरह ब्रिटिश शासन के खिलाफ हमारे पूर्वजों ने लड़ाई लड़ी उसी तरह अपनी जनसंख्या एवं जमीन को बचाने के लिए जन आंदोलन खड़ा करने का काम किया जाएगा।चंपाई सोरेन ने कहा कि ग्रामसभा को मजबूत करने, प्रधानी व्यवस्था दुरुस्त करते हुए आदिवासी समाज को एकजुट करने का काम किया जाएगा।पूर्व सीएम ने हेमंत सरकार पर आदिवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ करने और आदिवासी समाज की पारंपरिक व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया। 
 

Tags - jharkhand newschampai sorenjmmbjpsanthal