रांचीः
बीआइटी मेसरा के सैकड़ों विद्यार्थियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध इस बात को लेकर है कि जब क्लास ऑनलाइन लिए गये हैं तो फिर परीक्षा ऑफलाइन क्यों लिया जा रहा है। इसी बात का विरोध जताने के लिए विद्यार्थियों ने सैकड़ों की संख्या में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र मांग कर रहे हैं कि उनकी परीक्ष ऑनलाइन कराई जाए। प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों बीआइटी मेसरा प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। छात्रों का कहना है कि अभी भी कई छात्र वापस नहीं लौटे हैं तो ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा लेना कहीं से भी सही नहीं है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद बीआइटी थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची है। पुलिस ने छात्रों को समझाया और कहा कि आपकी मांगों को प्रबंधन के पास पहुंचाया जाएगा। पुलिस के समझाने के बाद सभी छात्र शांत हो गए हैं। हालांकि वह अपनी मांग पर अभी भी कायम हैं। छात्रों का कहना है कि उनके शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।