logo

धनबाद जेल में अचानक हुई छापेमारी से मचा हड़कंप 

धनबाद_जेल.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के धनबाद में बुधवार को सुबह-सवेरे जिला प्रशासन की टीम ने जेल में औचक छापेमारी की। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वरीय अधिकारियों ने जेल के विभिन्न वार्ड की सघन जांच कर तलाशी लिया। झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही धनबाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस क्रम में जिले की उपायुक्त माधवी मिश्रा के आदेश पर पुलिस बल अधिकारियों के साथ मंडल कारा में छापेमारी करने पहुंचे। जहां सभी वार्डों की छानबीन ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में की गयी।

बताया जाता है कि जेल के हरेक वार्ड में सभी कैदियों की तलाशी ली गयी। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध चीजें बरामद नहीं हुईं। मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने मीडिया को बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल कारा में छापेमारी की गई। वैसे नियमित रूप से जेल की जांच होती है, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर रहकर भी कुछ लोग गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। जबकि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।

Tags - Jharkhand News Dhanbad News District Administration Surprise Raid Jail