logo

शीतकालीन सत्र : सुदिव्य बोले - बीजेपी का पिछलग्गू आजसू यहां 1932 याद करता है और राजभवन में जाकर करता है विरोध

ेह्गनबो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

दूसरी पाली में अनुपूरक बजट के समर्थन में बोल रहे सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि हमारा विपक्ष राज्यहित में एकजुट नहीं होता है। पड़ोसी राज्य बिहार में राज्यहित में पक्ष और विपक्ष एकजुट हो जाते हैं। यहां आजसू 1932 की बात करता है। और बीजेपी का पिछलग्गू बन राजभवन जाकर इसका विरोध करता है। सदन से आज भाजपा गायब है। अगर वो होते तो उनके कारगुजारियों के किस्से उनतक जरूर पहुंचती।

केंद्र सौतेला व्यवहार कर रहा

सरकार आपके द्वार की अबुआ आवास योजना महत्वपूर्ण है। सरकार को विकास कार्यों के लिए अनुदान की जरूरत पड़ती है। केंद्र पर हमारा बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का है। जब मुख्यमंत्री इसकी बात करते हैं तो केंद्र का कोई मंत्री 200 करोड़ रुपया दे देता है। ऐसा लगता है जैसे भीख दे रहा हो. गरीबों को आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना तक में पैसे नहीं मिल रहे हैं। झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार है। अबुआ आवास के लिए हेमंत सरकार की तारीफ होनी चाहिए जो सिर्फ राज्य के पैसे से गरीबों को आवास दिया जा रहा है।