logo

सुप्रियो भट्टाचार्य का आजसू पर तंज, कहा- 5 सीटों पर आगामी चुनाव लड़ने वाली पार्टी, नई सरकार का खाका खींच रही है

AS2.jpg

रांची 
जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज आजसू का नाम लिये बिना कहा कि पिछले चुनाव में एक पार्टी मात्र दो सीटों पर सिमटकर रह गयी थी। क्योंकि ये पार्टी जिस बैसाखी के सहारे चुनाव में उतरी थी, उसने इनके साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया था। कहा कि इस पार्टी ने कल 8 सितंबर को युवा वर्ग को मूल मुद्दे से हटाने के लिए युवाओं का जुटान किया। कहा कि इस सभा में जो बातें हुई, उसे उन्होंने यानी सुप्रियो ने ध्यान से सुना। इसमें देश की विकास दर की बात की गयी। कहा गया कि विकास दर रोजगार से जुड़ा है। जेएमएम नेता ने कहा, इसी तरह की बातें की गयी, जिनका आज की स्थिति से कोई मतलब नहीं है। 


सुप्रियो ने कहा कि गांव की पार्टी कही जाने वाली ये पार्टी यानी आजसू बीजेपी से सीटें मांग रही हैं। उन्होंने कहा कि ये बातें उनको बीजेपी के ही एक नेता ने बताईं। कहा कि इनके जो चुनाव प्रभारी हैं, असम के मुख्यमंत्री, वे आजकल असम में कम और झारखंड में अधिक रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे आजसू के साथ चुनाव लड़ेंगे, तो जो 4 या पांच सीट पर चुनाव लड़ेगा, वो पार्टी आगामी राज्य सरकार का खाका तैयार कर रही है। कहा इस पार्टी की हकीकत भी लोग जान चुके हैं। इसलिए 15 सितंबर को पीएम मोदी आ रहे हैं। इनको खुद पर भरोसा नहीं है। इसके बाद बीजेपी के औऱ भी नेताओं को झारखंड बुलाया जायेगा। कहा कि आश्चर्य इस बात होता है कि जो पार्टी आगामी सरकार का खाका खींच रही है, वो चार या पांच सीट पर चुनाव लड़ेगी। 


सुप्रियो ने बीजेपी और आजसू से सवाल किया कि आप हेमंत सरकार से इतना डरते क्यों हैं। कहा उनकी मूल समस्या ये है कि इनके पास यहां चुनाव लड़ने के लिए मुद्दा नहीं है। समाज के हर तबके के लिए हेमंत सरकार ने जो योजनाएं शुरू की हैं, अब ये उनसे भी डरने लगे। कहा, आपको याद होगा कि जो मधु कोड़ा आज बीजेपी में चले गये हैं, उनकी सरकार में आजसू का एक मंत्री था। पार्टी के दो विधायक थे और दूसरा विधायक विपक्ष में था। इसका मतलब है कहीं से अवसर को छोड़ना नहीं है। कहा, हम ये बात बार-बार कहते हैं कि एक पोलटिकल बार्गेन हो, बहस हो, लेकिन ये लोग पोलटिकल पारासाइट यानी परजीवी हैं। ये लोग दूसरे के सहारे चुनाव लडना चाहते हैं और राजनीति करना चाहते हैं।   


 

Tags - Supriyo Bhattacharya attacks AJSU Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News