logo

निलंबित IAS पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर 13 दिसंबर को होगी सुनवाई 

puja4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी  को इस मामले में ट्रायल की स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया । जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत अब 13 दिसंबर को पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। इससे पहले पीएमएलए ( प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) से संबंधित रांची की विशेष अदालत ने 26 सितंबर को पूजा सिंघल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।     

प्रवर्तन निदेशालय ने 5 मई 2022 को पूजा सिंघल से जुड़े 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान सुमन सिंह के घर और दफ्तर से 19.31 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई थी। इसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों से पूछताछ में ईडी को भारी मात्रा में पैसे और अन्य जगहों पर निवेश के बारे में अहम जानकारी मिली थी।

Tags - ias pooja singhalpooja singhaled on pooja singhalpooja singhal iaspooja singhal newsjharkhand ias pooja singhaled raid on pooja singhalpooja singhal ed raidias pooja singhal newspooja singhal ias jharkhanded raid on ias pooja singhalias officer