logo

आज से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू, जानें रूट और समय

वोल्ा.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो गया है। सोमवार सुबह से ही इसके लिए यात्रियों ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया था। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 5:30 बजे खुलेगी, जो चांडिल में 6 बजे, मुरी में 7:13 बजे, बोकारो में 8:08 बजे, गोमो में 8:53 बजे, पारसानाथ में सुबह 9:05 बजे, कोडरमा में 9:53 बजे, गया में 11:05 बजे रुकते हुए 12:45 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी। 


पटना से कब खुलेगी यह ट्रेन
पटना से यह ट्रेन दोपहर 2:15 बजे खुलेगी, जो गया में 3:30 बजे, कोडरमा में 4:38 बजे, पारसनाथ में 5:43 बजे, गोमो में 5:48 बजे, बोकारो में 6:45 बजे, मुरी में 7:23 बजे, चांडिल में रात 8:53 बजे रुकते हुए रात 9:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। 


कब-कब होगा परिचालन
इस ट्रेन में टाटानगर से पटना के बीच का चेयरकार का किराया 1505 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2570 रुपये है। झारखंड में यह कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन, बोकारो स्टील सिटी, मुरी व चांडिल में रुकते हुए टाटानगर पहुंचेगी। जबकि बिहार में पटना और गया में इसका ठहराव होगा, जबकि सोमवार को छोड़ कर यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। 

Tags - Tata Patna Vande Bharat Train Vande Bharat Tatanagar Vande Bharat Tata to Patna Train