logo

शिक्षक और प्रिंसिपल ने की पिटाई, छात्र के सीने की हड्डी टूटी

pita.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पलामू के तरहसी प्रखंड से शिक्षक की क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां प्रिंसिपल और शिक्षक की पिटाई से छठी क्लास के एक छात्र के सीने की हड्डी टूट गई है। घटना सोमवार की है। मंगलवार को जब छात्र को सांस लेने में तकलीफ हुई तब मामले का खुलासा हुआ। बच्चे को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की शिकायत के बाद पलामू डीसी ए दोड्डे ने जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। तरहसी थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है।  


चोरी का लगा था आरोप 
बताया जा रहा है कि छात्र पर घड़ी की चोरी का आरोप लगा था। इसी को लेकर प्रिंसिपल और शिक्षक ने उसकी पिटाई की थी। बच्चा तरहसी प्रखंड के ही सेलारी हाई स्कूल में पढ़ता है। वह सोमवार को स्कूल गया था। इसी दौरान शिक्षक निरंजन कुमार की घड़ी गायब हो गई। घड़ी चोरी का आरोप छात्र पर लगा। इसी पर शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी। इसी क्रम में स्कूल के प्रिंसिपल भी वहां पहुंच गए। इसके बाद शिक्षक और प्रिंसिपल ने मिलकर छात्र की पिटाई की। इससे छात्र को कई जगह पर चोट लगी। साथ ही उसके सीने की ही टूट गई है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N