logo

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी, अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

teamindia1.jpg

द फॉलोअप डेस्क:


वर्ल्ड कप-2023 में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान द्वारा दिए 272 रनों के लक्ष्य को महज 35 ओवर में पूरा कर लिया। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली वहीं विराट कोहली ने 56 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। विनिंग शॉट भी विराट कोहली के बल्ले से आया। श्रेयस अय्यर 23 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगान टीम ने शाहिदी के 80 और अजमतुल्लाह के 62 रनों की पारी की बदौलत 8 विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर में 272 रन बनाए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में प्वाइंट टैली में रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोहित शर्मा ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। मैंने खुद पर भरोसा जताया। पिच मैच के दौरान बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती चली गई। वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा ने कहा कि मैं उस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं टूर्नामेंट मे अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहता। मैं वैसे ही खेलूंगा जैसी टीम को जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैंने जो शॉट खेला उसकी तैयारी की है। ये अचानक नहीं होता है। मैं ओपनर हूं और यह मेरी ड्यूटी है कि मैं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसी बल्लेबाजी करूं ताकि टीम को आगे आसानी हू। मैं विपक्षी टीम पर अपनी बल्लेबाजी से दबाव बनाना चाहता हूं। टीम इंडिया अब अगला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान ने भी अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं।