logo

खुशखबरी : रांची में दो महीने बाद टीम इंडिया खेलेगी T20 मुकाबला, फिर चढ़ेगा क्रिकेट का बुखार

53.jpg

रांची :
रांची में दो महीने बाद फिर से क्रिकेट का बुखार चढ़ेगा। मतलब खेल प्रेमियों के लिए आने वाले नए साल 2023 में फिर क्रिकेट के सितारों को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। जानकारी के अनुसार जनवरी 2023 में आयोजित होने वाले T20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी जेएससीए को मिली है। मतलब रांची जेएससीए स्टेडियम में तीन माह के अंदर दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन होगा। यह जेएससीए और झारखंड वासियों के लिए गौरव की बात होगी। बताते चलें कि इससे पहले
साल 2013 में रांची के जेएससीए स्टेडियम में 10 माह के अंदर दो वनडे इंटरनेशनल मैच हुए थे। 9 अक्टूबर को हुए भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच के साथ ही रांची में छह वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जबकि, यहां अब तक तीन T20 मुकाबले हुए हैं। जनवरी या फरवरी में मैच होने पर चौथा T20 मैच होगा।

श्रीलंका या न्यूजीलैंड का हो सकता है मैच

नए साल के पहले महीने जनवरी में श्रीलंका और फरवरी में न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी। इस दौरे में होने वाले मैच का शेड्यूल ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले T20 वर्ल्ड कप के बाद तय होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के घरेल सीजन और रोटेशन पद्धति के तहत एक T20 मैच की मेजबानी जेएससीए को मिली है। बताते चलें कि जनवरी में श्रीलंका और फरवरी में न्यूजीलैंड की टीम 3-3 वनडे और 3-3 T20 मैच खेलने के लिए भारत के दौरे पर आ रही है। रांची को किस टीम के साथ मैच मिलेगा यह T20 वर्ल्ड कप के बाद तय होगा।

T20 मुकाबले में भारत की है बादशाहत 

रांची में अब तक हुए तीन T20 मुकाबले में भारतीय टीम अजेय रही। सबसे पहले 19 फरवरी 2016 को श्रीलंका के विरूद्ध हुए मैच में भारत की टीम ने 69 रन से जीत हासिल की। दूसरा मैच 7 अक्टूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हुआ। भारत ने इस मैच को 9 विकेट से जीता। वहीं, तीसरा मैच 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत कर इस ग्राउंड में अपनी बादशाहत कायम रखी है।