logo

तेजस्वी यादव कल देवघर में जनसभा को करेंगे संबोधित, कल्पना सोरेन भी रहेंगी मौजूद 

TEJAS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सरकार में विरोधी दल नेता तेजस्वी यादव कल देवघर विधानसभा चुनाव प्रचार में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन मौजूद रहेंगी। 
कैलाश यादव ने बताया कि राज्य में तेजस्वी यादव का हर जगह मांग है। वे 18 नवंबर को प्रचार के अंतिम दिन तक लगातार झारखंड में रहेंगे और देवघर, गोड्डा सहित कई जगहों पर धुंआधार चुनाव प्रचार कर बीजेपी के तुष्टिकरण नफरती राजनीति को बेनकाब करने का काम करेंगे। 

उन्होंने कहा कि मोदी की 7 गारंटी झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है। इनके झूठे वादे की गारंटी को राज्य की महान जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है क्योंकि मोदी/बीजेपी की गारंटी का मतलब झूठे वादे, जुमला फेंकना, तुष्टिकरण ध्रुवीकरण एवं नफरती राजनीति करना, पूंजीपतियों के इशारे पर राज्य की जल जंगल जमीन एवं खनिज संपदा को हासिल कर गुजरातियों के हवाले करना है। 
कैलाश यादव ने कहा कि बीते कल प्रथम चरण के चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में भारी संख्या में मतदान हुआ है राज्य की जनता ने राज्य के विकास के लिए पुनः इंडिया गठबंधन के पक्ष में सरकार बनाने का फैसला कर लिया है, निश्चित तौर पर गठबंधन दलों द्वारा दो तिहाई बहुमत के साथ रिकॉड जीत दर्ज कर इतिहास रचने का काम किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी पूंजीपतियों के इशारे पर राष्ट्रीय नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ रही है। जबकि बीजेपी के प्रादेशिक नेताओं का कहीं अता पता नहीं है। गुमनाम राजनीति का परिचय दे रहे हैं। अब बीजेपी राज्यवासियों को बेवकूफ नहीं बना सकती और सत्ता का चाभी अमीर बीजेपी के रिमोर्ट कंट्रोल पर चलने नहीं देगी। भाजपा को बेनकाब करने के लिए राजद के स्टार प्रचारक राजद सुप्रीमो लालू यादव और युवा हृदय सम्राट तेजस्वी यादव लगातार इंडिया गठबंधन के मजबूती के लिए चट्टान के तरह खड़े हैं और भाजपा को बेदखल करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम कर रहा है।

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec