logo

तेजस्वी यादव के बेटे का नाम 'इराज', लालू ने खुद पोस्ट कर बताया अर्थ

LALU21.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी। आज यानी बुधवार को उनके पिता लालू यादव ने X पर पोस्ट कर बच्चे की नाम की जानकारी दी है। लालू यादव ने लिखा- 'हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम इराज हमने और राबड़ी देवी ने रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसे पूरा नाम इराज लालू यादव रख दिया है।' लालू ने बताया- कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के छठे दिन, कात्यायनी अष्टमी को हुआ था। यह नन्हा राजकुमार बजरंगबली हनुमान जी के मंगल दिन मंगलवार को जन्मा है। इसलिए इसका नाम "इराज" रखा गया। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी। 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी। तेजस्वी ने बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं। जय हनुमान।' वहीं, पोते को गोद में लेकर लालू यादव ने इसे गर्व का झण बताया। उन्होंने लिखा- पोते का हमारी फैमिली में स्वागत है। बुआ रोहिणी ने लिखा, 'जूनियर टूट्टू को ढेर सारा प्यार।' हॉस्पिटल का एक 24 सेकेंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें वीडियो कॉल पर तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से कह रहे हैं, 'पापा, बेटा हुआ है, आपका पोता हुआ है।' लालू ने पोते गोद में लेकर फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'गर्व का क्षण।' राबड़ी भी पोते को आशीर्वाद देते दिखाई दे रही हैं। वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव को बेटे के जन्म पर बधाई दी है। लालू परिवार की छोटी बहू राजश्री कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हैं। 26 मई को लालू-राबड़ी बहू से मिलने कोलकाता के लिए निकले थे।