द फॉलोअप डेस्क
रांची के मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए रांची पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस शपथ ग्रहण समारोह में 10 IPS और 50 DSP तैनात किये गए हैं। वहीं, सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी SSP चंदन कुमार सिन्हा को दी गई है।
मोरहाबादी में SSP ने सभी IPS और DSP की ब्रीफिंग की और उन्हें समय पर ड्यूटी में तैनात होने का आदेश दिया। इस साथ ही जिले के सभी DSP और थानेदारों को आदेश दिया गया है कि बिना लोगों का सत्यापन किए वह होटल और लॉज में रुकने वाले लोगों को ठहरने न दें। अगर होटल और लॉज के मालिक बिना आइडी कार्ड के किसी यात्रियों को ठहराते हैं, तो संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। वहीं, इस दौरान शहर में लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का भी आदेश दिया गया है।SSP द्वारा सिटी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि कैमरे से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। इस दौरान यदि किसी को भी संदिग्ध हालत में पाएं, तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जाए। इसके अलावा थाना में लाकर पूरी तरह से सत्यापन करने के बाद उसे छोड़ा जाए। इसके अलावे सुरक्षा पर भी नजर रहेगी।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के बहुमत हासिल करने के बाद अब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार गठन की तैयारी पूरी हो गई हैं। आज हेमंत सोरेन राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। बुधवार की देर रात तक शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए काम चलता रहा।