logo

TET पास सहायक अध्यापक घेरेंगे सीएम आवास, 3 माह से जारी है आंदोलन

tet1.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 
लगभग 3 महीने से वेतनमान की मांग कर रहे राज्य भर के टेट पास सहायक अध्यापकों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हर जिले में विरोध करने का फैसला किया है। टेट पास सहायक अध्यापकों ने चरणबद्ध आंदोलन का शेड्यूल भी जारी किया है। अध्यापकों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव से लेकर विधानसभा घेराव तक का कार्यक्रम तय किया है। बताया जा रहा है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिस जिले में मुख्यमंत्री जाएंगे, वहां के साथी सहायक अध्यापक उनका विरोध करेंगे। इसके लिए जिला कमिटियां अलग-अलग जिलों में बैठक करेंगी और 3 दिसंबर को डीसी और 4 दिसंबर को एसडीओ को लिखित रूप से सूचना दे देंगे। 


विधानसभा का भी करेंगे घेराव 
जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर 2023 को पूरे झारखंड के टेट पास सहायक अध्यापक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे। शीतकालीन सत्र शुरू होने की तिथि के बाद घेराव की तिथि घोषित कर दी जाएगी। बता दें कि राज्य में टेट पास 14 हजार 42 सहायक अध्यापकों का आरोप है कि राज्य सरकार ने उन्हें वेतनमान देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने उन्हें पारा शिक्षक से सहायक अध्यापक तो बना दिया लेकिन वेतनमान नहीं दिया।


हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N